ईरान में कम कपड़े पहनकर घूमने वाली महिलाओं को अब गिरफ्तार किया जाएगा। यह फरमान एक बड़े ईरानी विद्वान अपील के बाद तेहरान की पुलिस ने जारी किया गया है। एक ईरानी विद्वान ने कहा था कि महिलओं के 'अभद्र' पहनावे की वजह से नौजवान विचलित हो जाते हैं और इससे भूकंप का खतरा भी बढ़ जाता है।ब्रिटिश समाचार पत्र 'द डेलीग्राफ' में बुधवार को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार तेहरान पुलिस के प्रमुख हुसैन साजेदिनिया ने कहा, "जनता को हमसे उम्मीद हैं कि हम इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ व्यवहार करने वाले पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ सही और उचित कार्रवाई करेंगे। उत्तरी ईरान के कुछ इलाकों में कम कपड़े पहनी महिलाएं और बालिकाएं देखी जा सकती हैं।"उन्होंने कहा, "इस तरह की स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के हालात में पकड़ी गई महिलाओं को पहले चेतावनी दी जाएगी और फिर उनकी गिरफ्तारी होगी।" हाल ही में ईरान धार्मिक नेता अयातुल्ला अजीज ने कहा था, "सड़कों पर जाओ और अपने गुनाहों को पश्चाताप करो। यह हम पर लानत है। इस शहर को छोड़ दो।"
साभार
गुरुवार, 29 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
हा हा हा...
एक टिप्पणी भेजें