शनिवार, 17 जनवरी 2015

उसका हक है नाराज होना

उसका नाराज होना 
उसका हक है
कोई दूसरों से कहां नाराज होता है
रूठता तो अपना ही है
अपनों से
गैरों को कहां फुर्सत है ? 
उनका मुझसे क्या सरोकार है ? 
मगर पता नहीं चलता मुझे
क्यों और कब रूठी वो मुझसे 
जाहिरतौर पर रहीं होंगी मेरी ही कमियां
रहीं होंगी मेरी नादानियां
समझ नहीं पाया होउंगा उसके मन की व्यथा
उसके मन की पीड़ा
उसका संत्रास
कुछ तो होगा उसके मन में
मन को भला वो क्यों वांचेगी मेरे सामने ...



सुभाष चंद्र 05 जनवरी, 2015

कोई टिप्पणी नहीं: