सोमवार, 7 सितंबर 2009

चांद

मां बाजरे की रोटी पका रही थी।कच्चे लकडी के जलने से घर में धुआं फ़ैल चुका था.चारपाई पर पिताजी लेटे हुए थे.दस साल की बच्ची चुपके से घर से निकल पडी.आज पुर्णीमा की रात है.साहब के घर कविजन आए होंगे.कविताऎं गाऎंगे और पुरी-जलेबी खाऎंगे.उसे भी खाने को मिलेगा-यह सोचकर वह चुपके से साहब के कमरे मे आकर खडी हो गयी.एक कवि ने कहा "मेरे मह्बुब की तरह यह चांद भी खुबसुरत लग रहा है. इसक रंग भी उसके होठों की तरह लाल है."
तभी उसकी मां चिल्लाती हुई आई और उसके बालों को पकडकर खीचने लगी।"उधर तेरा बाप बीमार है,घर मे खाने को कुछ भी नही है और इधर तु साहेब लोगों की कविता सुन रही है."फ़िर उसने खिडकी से झांकते हुए पुनम की चांद को देखा और कहने लगी"देखो तो आज ये चांद कितन बदसुरत लग रहा है,इसका रंग गर्म तवे की तरह लाल है."


- अरविन्द झा
बिलासपुर
09752475481

7 टिप्‍पणियां:

ओम आर्य ने कहा…

मार्मिक लेख ....और क्या कहे

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

एक कवि और एक दुखियारी के दिमागी सोच का फर्क देखिये !

mehek ने कहा…

haqiqat ka chand,bahut hi marmik.

Vinashaay sharma ने कहा…

सच को चरितार्थ करने वाला मार्मिक लेख

chhattishgarh_neelam ने कहा…

sach ka kafhi darnak chitran hai

bikranta ने कहा…

sahi hai ki samay sab kuch hai

Unknown ने कहा…

chhoto kahani our saral sabdon ke jariye lekhak ne bahut bade satya ko prakat kiya hai.